
मुरैना /घटना बीती दरमियानी रात की है। सिविल लाइन थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्वालियर की ओर से आ रहा एक टाटा 407 मिनी ट्रक क्रमांक MP06 GA 1988 अवैध शराब से भरा हुआ मुरैना की ओर बढ़ रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस तत्काल हरकत में आई और छौंदा टोल के पास चेकिंग पॉइंट स्थापित किया।
पुलिस टीम ने एरिया को घेराबंदी कर सतर्कता बढ़ा दी ताकि किसी भी संदिग्ध वाहन को रोका जा सके।
पुलिस को देखते ही तस्कर की हरकतें संदिग्ध
कुछ ही देर में जैसा कि मुखबिर ने बताया था एक मिनी ट्रक टोल की तरफ आता दिखा। पुलिस को देखकर चालक घबरा गया और मुख्य सड़क की बजाय तुरंत सुआलाल का पुरा की ओर वाहन मोड़ दिया।
पुलिस ने शक होने पर तुरंत उसका पीछा किया। सुआलाल का पुरा पहुंचते-पहुंचते चालक ने ट्रक सड़क किनारे रोक दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर झाड़ियों में छलांग लगाकर फरार हो गया। उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।
ट्रक से मिली 170 पेटी देसी शराब
पुलिस ने मिनी ट्रक को कब्जे में लेकर जब उसकी तलाशी ली तो अंदर का दृश्य चौंकाने वाला था। ट्रक के अंदर अवैध देसी शराब की 170 बड़ी पेटियां भरी मिलीं। इन पेटियों में भरी शराब की कुल बाजार कीमत 4 लाख 37 हजार रुपये आंकी गई है। इससे स्पष्ट होता है कि ट्रक किसी बड़े तस्करी नेटवर्क के लिए शराब सप्लाई कर रहा था जो जिले में अवैध तरीके से शराब का कारोबार चला रहा है।
सीएसपी दीपाली चंदेरिया ने दी जानकारी
सिविल लाइन पुलिस की इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए सीएसपी दीपाली चंदेरिया ने बताया कि- चेकिंग के दौरान शराब से भरा ट्रक पकड़ा गया है। चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही पूरी तस्करी चेन का भंडाफोड़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शराब तस्करी को लेकर जिले में लगातार सघन अभियान चल रहा है और इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।